‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ ने काटे खुद के बाल, नया लुक देखकर दंग रह गए फैन्स
देश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अब भी लोग घर से बाहर जाने से बच रहे हैं। लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर कदम रख रहे हैं। कोरोना के डर के चलते आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक सलून नहीं जा रहे हैं बल्कि घर के मेंबर से ही अपने बाल कटवा रहे हैं। इस बीच रामायण के लक्ष्मण ने घर पर ही खुद के बाल काट डाले और अपने नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सुनील ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पोनीटेल हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। सुनील के इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। फैन्स उनके इस नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा, ”इस लॉकडाउन में सिर के बाल काटने की कला भी सिखा दे। सिर्फ पीछे के बाल नहीं काट पाया। इस लॉकडाउन ने मुझे सिखा दिया कि खुद के बाल कैसे काटते हैं, सिवाय पीछे के बाल छोड़ के।