रुड़की: एक बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटे समेत तीन की मौत

0

रुड़की में हादसा
रुड़की के मंगलौर में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे छह लोगों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

हादसा होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में दोबारा काम शुरू करने देहरादून आ रहे थे चार युवक, रास्ते में ही ऐसे खींच ले गई मौत…

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊदलहेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ फोनी शनिवार सुबह किसी काम से अपनी पत्नी पूनम और डेढ़ साल के बेटे सागर को लेकर रुड़की आया था। दोपहर में तीनों बाइक से घर लौट रहे थे।
बाइक दूर तक फिसलती हुई सड़क पर जा गिरी
इसी बीच रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके भाई संदीप की पत्नी मीनाक्षी अपने दो बच्चों चिंकी और किरण के साथ घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। भाभी को देख कुलदीप ने बाइक रोक ली और तीनों को बैठा लिया। इसके बाद एक ही बाइक से छह लोग मंगलौर की ओर चल पड़े। जैसे ही वे कस्बे में एसबीआई की शाखा के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक दूर तक फिसलती हुई सड़क पर जा गिरी।

हादसे में कुलदीप की पत्नी पूनम और बेटे सागर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुलदीप, उसकी भाभी और दोनों बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ को देख चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रुड़की भेजा।

यहां उपचार के दौरान मीनाक्षी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। आनन फानन में परिजन अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा।
लापरवाह सिस्टम, बेपरवाह आम जन
शनिवार को मंगलौर में हुए सड़क हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में सिस्टम के साथ बाइक सवार की भी भारी लापरवाही सामने आई है। पहले तो एक बाइक पर छह लोगों ने बैठकर नियम तोड़ा, इसके बाद लॉकडाउन में यातायात नियमों का पालन कराने का दम भरने वाली ट्रैफिक पुलिस से लेकर सीपीयू और सिविल पुलिस को एक बाइक पर सवार छह लोग नजर नहीं आए। जबकि रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है।

इतना ही नहीं तहसील के सामने और मिलिट्री चौक पर पुलिस से लेकर सीपीयू की फौज खड़ी रहती है, लेकिन कहीं भी बाइक सवार को रोका नहीं गया, जो कहीं न कहीं चेकिंग में पुलिस की लापरवाही उजागर कर रहा है। दूसरी ओर, ट्रक चालक की भी लापरवाही सामने आई, जिसे आगे चल रही बाइक नजर नहीं आई और उसने तीन लोगों की जान लेकर परिवार की खुशियां छीन लीं।

डिवाइडरों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
शनिवार को हुए हादसे के बाद आसपास के लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। इस संबंध में आप के विधानसभा प्रभारी हाजी अमजद उस्मानी ने हाईवे पर बने डिवाइडरों की ऊंचाई को बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि हाईवे पार करने के लिए क्रॉस कट होने चाहिए, जिससे लोग आसानी से हाईवे पार कर सकें। हाईवे पर क्रॉस कट न होने पर आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि निर्माण कंपनी को इस संबंध में लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed