उत्तराखंड: लॉकडाउन में राहत की खबर, अब रात आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें, मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे लोग
सार
-देहरादून में शनिवार व रविवार की बंदी खत्म, सीएम ने दिए निर्देश
विस्तार
लॉकडाउन में उत्तराखंड में दुकानें खुलने का समय फिर बदल गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कोरोना की रोकथाम को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों में सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वॉक करने की अनुमति दी जाए। साथ ही दुकानें सुबह सात से शाम आठ बजे तक खोली जाएं। वहीं, सीएम ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में जारी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी है। अगले सप्ताह से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को भी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सतत प्रयास जारी रखने, सर्विलांस कार्य को सही ढंग से संचालित करने को कहा। कहा कि डेंगू और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। अभियान में प्रधानों, मेंबरों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों को शामिल किया जाए।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: अगस्त में पीक पर पहुंचने के बाद कम होगा कोरोना का असर, शोध में सामने आई जानकारी
कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की जा रही है। वीसी में डीएम सविन बंसल ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में तैयार की गई कार्ययोजना के बारे में भी बताया।
कोरोना पॉजिटव मरीजों के रिकवरी रेट में हो रहा सुधार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटव के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं।
समय-समय पर फोगिंग की जाए
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में इसे कैसे नियंत्रित किया जाए इसकी रणनीति तैयार करें। नगर निकायों की ओर से समय-समय पर फोगिंग की जाए।
आईवीआरआई मुक्तेश्वर में 29 जून से शुरू होंगे कोविड सैंपल टेस्ट
प्रदेश में कोरोना सैंपल जांच के लिए नैनीताल जिले के नेशनल वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईवीआरआई) मुक्तेश्वर में स्थापित प्रयोगशाला में 29 जून से सैंपल जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। प्रदेेश में एक और लैब बढ़ने से सैंपलिंग में तेजी आएगी। प्रदेश में अब तक 57 हजार सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
राज्य में कोरोना जांच के लिए चार सरकारी और एक निजी लैब है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, श्रीनगर, एम्स ऋषिकेश और दून में एक निजी पैथोलॉजी लैब शामिल है। सैंपल की वेटिंग बढ़ने से सरकार ने जांच की सुविधा बढ़ाने पर फोकस किया है।
इसके तहत नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में आईवीआरआई संस्थान में लैब स्थापित की गई है। जिसे आईसीएमआर की अनुमति मिल गई है। सोमवार से यहां सैंपल जांच शुरू होंगे। इस लैब के शुरू होने से सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी पर भी सैंपल जांच का दबाव कम होगा।