24 घंटों के अंदर लगाए गए 1 करोड़ से ज्यादा टीके, केरल में कोरोना के नए मामलों में आई कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोनारोधी कुल 86.98 करोड़ टीके लगाए गए हैं। भारत का रोजाना टीकाकरण सोमवार रात दस बजे तक 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने 24 घंटे के अंदर पांचवी बार एक करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 84.50 करोड़ से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। जल्द ही करीब 21 लाख डोज और उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्यों के पास 4.74 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।
वहीं, देश में कोरोना संक्रमण के 26,041 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 (3,36,78,786) हो गई जबकि सक्रिय मामले घटकर 2 लाख 99 हजार 620 (2,99,620 हो गए)। सक्रिय मामलों की संख्या 191 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 276 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 47 हजार 194 (4,47,194 ) हो गई।
केरल में आए 11,699 नए मामले
केरल में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्जी की गई है। पिछले 24 घंटों के अंदर 11,699 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17,763 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 58 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। सोमवार शाम जारी हुए राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार केरल में अब 1 लाख 57 हजार 158 (1,57,158) कोरोना के सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 44 लाख 59 हजार 193 (44,59,193) लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 24,661 है। पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में 80 हजार 372 (80,372) लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 26,041
कुल सक्रिय मामले 2,99,620
24 घंटे में टीकाकरण 93.30 लाख
कुल टीकाकरण 86.87 करोड़
सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 26,041
कुल मामले 3,36,78,786
सक्रिय मामले 2,99,620
मौतें (24 घंटे में) 276
कुल मौतें 4,47,194
ठीक होने की दर 97.78 फीसद
मृत्यु दर 1.33 फीसद
पाजिटिविटी दर 2.24 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर 1.94 फीसद
जांचें (रविवार) 11,65,006
कुल जांचें 56,44,08,251
सोमवार शाम 06:30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके
तमिलनाडु 0.34 लाख
मध्य प्रदेश 10.70 लाख
महाराष्ट्र 9.98 लाख
बिहार 3.62 लाख
गुजरात 4.94 लाख
झारखंड 1.08 लाख
हरियाणा 1.11 लाख
पंजाब 0.50 लाख
जम्मू-कश्मीर 0.95 लाख
छत्तीसगढ़ 0.99 लाख
दिल्ली 2.04 लाख
उत्तराखंड 0.41 लाख
(कोविन पोर्टल के आंकड़े)