केंद्र सरकार ने एक बार फिर 71 लाख वैक्सीन की नई खेप जारी की
केंद्र सरकार ने एक बार फिर राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की नई खेप जारी कर दी है। इस खेप के तहत अगले दो दिन में राज्य सरकारों को 71 लाख से भी ज्यादा वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होंगी।
इस माह में 12 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने के लिए केंद्र अब तक आठ खेप कर चुका है जारी
जुलाई के अंत तक राज्यों को करीब 12 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए सरकार अब तक आठ बार खेप जारी कर चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह में करीब चार और खेप जारी हो सकती हैं।
राज्यों के पास फिलहाल वैक्सीन की 2.75 खुराक उपलब्ध
शुक्रवार को मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को अब तक 43.87 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं जिनमें से 41.12 करोड़ से अधिक खुराक की खपत हुई है लेकिन राज्यों के पास अभी भी 2.75 करोड़ से अधिक खुराक का स्टॉक बचा हुआ है जिसका टीकाकरण के लिए इस्तेमाल होना बाकी है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 54.76 लाख से अधिक खुराक दी गई, जिसके साथ ही अब तक 42 करोड़ 34 लाख वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं कोविन वेबसाइट की मानें तो शुक्रवार दोपहर तक 17.56 लाख खुराक दी हैं।