LIVE India vs Sri Lanka 1st ODI: श्रीलंका को लगा पांचवा झटका, दीपक चहर ने चरित असलंका को आउट किया

0

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका ने 37.2 ओवर में 5 विकेट के 166 रन बना लिए हैं। वनिन्दु हसरंगा और दासुन शनाका क्रीज पर।

श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 10 वें ओवर में लगा। युजवेंद्रा चहल ने अविष्का फर्नांडो को 32 रन पर आउट किया। कुलदीप ने 17वें ओवर में भानुका राजपक्षे को 24 रन पर आउट करके दूसरा झटका दिया। इसी ओवर में कुलदीप ने मिनोद भानुका को 27 रन पर आउट किया। धनंजय डी सिल्वा को आउट करके क्रुणाल पांड्या ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया। उन्होंने 14 रन बनाए। दीपक चहर ने चरित असलंका को आउट करके टीम को पांचवा झटका दिया। उन्होंने 38 रन बनाएय़

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आज के मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। संजू सैमसन लिगामेंट की चोट के कारण मैच नहीं खेल सके। पहले वनडे से बाहर श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे डेब्यू किया।

टीम इंडिया प्लेंइग XI

शिखर धवन (c), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (w), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव

श्रीलंका प्लेंइग XI

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

टीम इंडिया की बेच स्टेंथ परखी जाएगी

बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया की बेच स्टेंथ परखी जाएगी, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलड़ियों के बगैर गई है। टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। आज पहली बार वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम में 20 में से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, ऐसे में कई खिलाड़ी डेब्यू करेंगे।  वहीं श्रीलंका टीम की बात करें तो दासुन शनाका को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कई शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से टीम की स्थिति काफी खराब दिखाई दे रही है। एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों से सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है। कुसल परेरा और बिनुरा फर्नांडो चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड में बायो बबल का उल्लंघन करने के कारण कुछ खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है।

भारत और श्रीलंका वनडे में हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका ने अब तक 159 वनडे मैच खेले हैं। भारत का पलड़ा दिखाई दे रहा है। टीम ने 91 मैच जीते हैं। श्रीलंका ने अब तक केवल 56 जीत हासिल की है। 11 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं, जबकि एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।

टीम इंडिया (फुल स्क्वायड)

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शा, देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका  (फुल स्क्वायड)

दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिंदु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नाडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed