ऋषिकेश के विकास को लेकर महापौर ने मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को सराहा

0

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने उनसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के विकास के लिए निगम के बजट में बढ़ोतरी की मांग की। महापौर ने मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय पर्यटन मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान ऋषिकेश के चहुंमुखी विकास के लिए विश्व के 50 प्रमुख शहरों में शामिल किए जाने के सुझाव के लिए उनका आभार भी जताया।

महापौर ने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे लाइन को जोड़े जाने, आइडीपीएल को टूरिज्म हब बनाने की सकारात्मक पहल के लिए तीर्थ नगरी के नागरिकों की तरफ से आभार जताया। महापौर ने मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी। महापौर ने बताया कि नगर पालिका से अपग्रेड हो चुके ऋषिकेश नगर निगम में अभी भी नगर पालिका का ही बजट दिया जा रहा है। जिसकी वजह से विभिन्न प्रोजेक्टों पर इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने निगम का बजट बढ़ाए जाने की मांग करते हुए

बताया कि ऋषिकेश विश्व में योग की अंतररष्ट्रीय राजधानी के रूप में जाना जाता है। वर्षभर यहां देश और दुनिया भर से सैलानियों का आवागमन बना रहता है। ऋषिकेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने से युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महापौर को आश्वासन देते हुए कहा ऋषिकेश शहर अपनी धार्मिक अस्मिता के चलते एक विशिष्ट पहचान रखता है। योग एवं साहसिक खेलों के लिए भी तीर्थ नगरी का शुमार दुनिया भर में होने लगा है ।तीर्थ नगरी को विकसित करने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed