मध्य प्रदेश में चार सौ फीट गहरी खाई में गिरी जीप, आठ की मौत

0
1626665527397

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया से सटे महाराष्ट्र क्षेत्र के तोरणमाल से लौटने के दौरान रविवार शाम एक जीप चार सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बड़वानी जिले के आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

जीप (एमपी 14-बीडी 0767) में 30 से अधिक लोग सवार थे। इसमें पांच लोग महाराष्ट्र व शेष बड़वानी जिले के थे। इनमें पाटी थाना क्षेत्र के गांव चेरवी, सेमलेट व रोसर क्षेत्र के शिवपंथी ग्रामीण शाहदा तहसील के पुनर्वास गांव चिखली में भजनों की प्रस्तुति देकर और तोरणमाल में भगवान शिव के दर्शन के बाद जीप से लौट रहे थे, तभी तोरणमाल के समीप सिंधीदीगर घाट पर जीप के ब्रेक फेल हो गए। इससे जीप खाई में गिर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed