30 तक जमा हो सकेंगी सेंट्रल विस्टा परियोजना के कार्यालय भवनों की निविदाएं

0

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने सेंट्रल विस्टा पुनíवकास परियोजना के साझा केंद्रीय सचिवालय के तहत तीन नए कार्यालय भवनों के लिए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 30 जुलाई तक निविदाएं जमा की जा सकती हैं। इससे पहले निविदा जमा करने और खोलने की समय सीमा 16 जून से 23 जून और फिर 14 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी।

सीपीडब्ल्यूडी ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। नोडल इकाई ने अप्रैल में राजपथ के पास साझा केंद्रीय सचिवालय के तहत 3,269 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन नए कार्यालय भवनों के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। पांच साल तक इनके रखरखाव के लिए 139 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई थी। इन भवनों का निर्माण उसी जगह पर होना है जहां वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र स्थित है।

सेंट्रल विस्टा परियोजना में नया संसद भवन, साझा केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक राजपथ का पुनर्विकास व प्रधानमंत्री तथा उप राष्ट्रपति के लिए नए भवन का निर्माण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed