अरुणाचल में खाई में गिरा सेना का ट्रक; 1 जवान शहीद, कई घायल

0
1626264378029

अरुणाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की जान चली गई। अधिकारियों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक के खाई में गिर जाने से सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि 11 कर्मियों को लेकर सेना का वाहन मिगिंगो में एक ट्रांजिट कैंप से जिले के तूतिंग आर्मी कैंप की ओर जा रहा था।

टुटिंग के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) स्टारली जामोह ने कहा कि ट्रक सुबह करीब 7.10 बजे पंगो और टुटिंग के बीच खाई में गिर गया। बताया गया कि पहाड़ी सड़क पर ध्यान हटने से यह हादसा हुआ। सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘चौथी सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल हो गए और उनमें से चार की हालत गंभीर है।’

बताया गया कि गंभीर रूप से घायल चार जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से तुरंत निकाला गया। उनमें से एक को असम के तिनसुकिया जिले के दिनजन आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन कर्मियों को गुवाहाटी के आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया। जामोह ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि छह जवानों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें सड़क मार्ग से टुटिंग भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed