दून में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार, देखिए मई से जुलाई के बीच किस तरह बढ़े दाम

0

महानगरों के बाद शनिवार को देहरादून में भी प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए। शुक्रवार देर रात 34 पैसे के उछाल के साथ शनिवार को देहरादून समेत प्रदेशभर में प्रीमियम पेट्रोल 100.11 पैसे के दाम पर बिका। वहीं, डीजल भी 23 पैसे की बढ़त के साथ 90.77 रुपये के रिकार्ड दाम पर बिक रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों के अनुसार अभी कुछ समय दाम लगातार बढ़ने की संभावना हैं।

दून में पेट्रोल- डीजल के दाम मई के पहले हफ्ते से ही बढ़ना शुरू हो गए थे। पिछले 70 दिनों में सामान्य पेट्रोल की कीमतों में 8.14 रुपये, डीजल में 9.28 रुपये और प्रीमियम पेट्रोल के दामों में 8.39 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। दून पेट्रोल पंप वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सचिन गुप्ता का कहना है कि मई के पहले हफ्ते से तेल कंपनियां हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 से 25 पैसे तक की वृद्धि कर रही हैं। भले ही यह वृद्धि पैसों में हो, लेकिन रोजाना हो रही वृद्धि के कारण कीमतें आसमान छू रही हैं।

मई से जुलाई के बीच बढ़े दाम (बीपीसीएल के अनुसार)

तारीख, पेट्रोल, डीजल, प्रीमियम पेट्रोल

09 जुलाई, 97.54, 90.77, 100.11

07 जुलाई, 97.27, 90.54, 99.77

28 जून, 95.66, 89.79, 97.99

14 जून, 94.08, 88.16, 96.42

01 जून, 92.61, 86.26, 94.95

28 मई, 91.99, 85. 48, 94. 33

15 मई, 90.96, 83.81, 93.30

01 मई, 89.40, 81. 49, 91.72

बढ़ती महंगाई ने निकाला दिवाला

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी का दिवाला निकाल दिया है। दूसरी ओर घरेलू गैस सिलिंडर भी साढ़े आठ सौ रुपये पार पहुंच गया है। रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के बढ़ते दामों ने आम जनता की पेशानी पर बल डाल दिया है। लाडपुर निवासी अंकित शाह का कहना है कि उनका दफ्तर घर से करीब 12 किलोमीटर दूर प्रेमनगर में है। इस दाम पर पेट्रोल खरीदने से बेहतर मैंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर शुरू कर दिया है।करोनाकाल में यह सुरक्षित महसूस नहीं होता, लेकिन घर के दूसरे खर्चों को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा। सहस्रधारा निवासी कविता खंतवाल का कहना है कि रसोई गैस की कीमत 900 रुपये करीब पहुंच गई है और पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे सब्जी, फल और दूसरे खाद्य पदार्थ भी मंहगे हो गए हैं। घर का बजट बिगड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed