देर रात बारिश से कैंपटी फॉल ने लिया विकराल रूप, मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध
उत्तराखंड में बारिश ने भले ही गर्मी से निजात दिलाई हो, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। मसूरी में देर रात मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर कैंपटी फॉल का मुख्य झरना विकराल रूप में आ गया तो वहीं, बदरीनाथ हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हो गई हैं। पर्यटन नगरी मसूरी में रात साढ़े 12 बजे से मूसलधार बारिश शुरू हुई, जो काफी देर रही। इससे सड़कों पर मलबा भी आया। मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल समेत सात जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
कालसी-चकराता मार्ग बाधित
पछवादून में हल्की बारिश जारी है। जौनसार बावर में बारिश से जगह-जगह मलबा, जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन होने से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मार्ग बाधित हो गया है। लोनिवि साहिया की जेसीबी मौके पर पहुंची है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
मलबा आने से मोटर मार्ग जगह-जगह से बंद
विकासनगर। बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रात को हुई तेज बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके अलावा साहिया क्वानू, हरिपुर कोटी ईच्छाडी, मीनस अटाल, कोठा बैण्ड पंजिया, पंजिटी लानी चन्दोऊ सैज, पंजिटी लानी सुरेऊ भंजरा, पंजिटी लानी उभरेऊ, हईया अलसी ककाडी, साहिया समाल्टा पानुवा मसराड, पाटा बैण्ड से माख्टी, साहिया उत्पाल्टा, नराया लोरली, शम्भू चौकी पंजिया, साहिया दातनू बडनू, बिजोऊ खतार, गडोल सकरोल, बोहा, कोरूवा क्वारना, मगरोली होडा पंजिटी लानी खमरोली चिबोऊ मार्ग, आदि मार्ग भी रात को बन्द गए।
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जब सुबह आवाजाही हुई तो पता चला कि मार्ग जगह-जगह बंद है। अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि मशीनें भेजी जा रही हैं। जल्द ही मार्ग खोलने का कार्य शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड में मानसून रूठा हुआ है। ज्यादातर जिलों में उमस और गर्मी से बुरा हाल है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज सात जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र बारिश से महरूम रहे। हालांकि, दिनभर बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौनी चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे उमस बढ़ गई और गर्मी ने बेहाल किया। जबकि, मौसम विभाग ने दून समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई थी।
कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के दो से तीन दौर हुए। पिथौरागढ़ में देर शाम मेघ खूब बरसे, लेकिन दून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछार पड़ने के बाद मौसम शुष्क हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार या भारी बारिश हो सकती है। जबकि, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।