सौंग नदी पर जल्द हो पुल का निर्माण, कांग्रेस ने शासनादेश पर कार्रवाई की उठाई मांग
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने डोईवाला विधानसभा के क्षेत्र के बुलावाला, झबरावाला सुसवा व कालूवाला-गुलरघाटी क्षेत्र में सौंग नदी पर पुल निर्माण के शासनादेश पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत पुलों के शीघ्र निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि इन दोनों पुलों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शासनादेश जारी कर वित्तीय स्वीकृति भी दी गई थी। लेकिन सूबे में भाजपा की सरकार आते ही इन दोनों पुलों के शासनादेशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन भी कर चुकी है। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष भारत भूषण कौशल, कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला रणजीत सिंह बॉबी, ब्लॉक अध्यक्ष नत्थनपुर सागर बिष्ट ने कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस जन आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस जिला महासचिव आशीष खत्री, जिला महासचिव जसवंत ङ्क्षसह, वसीम अकरम, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष नईम अहमद आदि ने भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उठाई है।