कोरोना के मामले बढ़ते ही एक्टिव होगा ‘Color Covid System’ दिल्ली मेट्रो भी हो जाएगी बंद
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत काम करने की योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वृद्धि के दौरान रंग प्रणाली काम करेगी। इसके लिए अभी से योजना तैयार की गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही माल और बाजारों में ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। हालात को काबू में करने के लिए दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी बंद किया जाएगा।
यदि संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 फीसद से अधिक बनी रहती है या एक सप्ताह तक 1,500 कोरोना के नए मामले आते हैं या फिर अस्पतालों में 500 आक्सीजन बेड औसतन एक सप्ताह तक के लिए भरे रहते हैं तो यह अलर्ट प्रभावी रहेगा।