नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना पड़ सकता है महंगा, ऐसे ही एक मामले में कटा 35 हजार का चालान
नाबालिग के हाथों में बाइक और स्कूटी की चाबी देना महंगा पड़ सकता है। शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर पर एक नाबालिग वाहन चालक का 35 हजार रुपये का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक नाबालिग स्कूटी चालक खतरनाक तरीके स्कूटी चलाते हुए पहुंचा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा।
उसे रोक कर जब लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। उम्र की जानकारी लेने पर पता लगा कि वह नाबालिग है। उन्होंने बताया कि स्कूटी का चालान करते हुए सीज कर दिया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये का चालान है। इसके अलावा नाबालिग की स्कूटी पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही उसने हेलमेट पहना हुआ था।
40 वाहन सीज, 321 चालान किए