महाअभियान के बाद अब उत्तराखंड में वैक्सीन का संकट, कुछ केंद्रों में ही हो रहा टीकाकरण

0

कोविड टीकाकरण महाभियान के बाद अब वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। उत्तराखंड में वैक्सीन का स्टाक फिर समाप्ति की ओर है। वैक्सीन की कमी का असर टीकाकारण पर दिखाई भी देने लगा है। रविवार को इस कारण प्रदेशभर में टीकाकरण प्रभावित रहेगा। बस कुछ प्रमुख केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जाएगा। इधर, अधिकारियों का दावा है कि वैक्सीन की डिमांड की गई है। उम्मीद है कि आज वैक्सीन मिल जाएगी।

टीकाकरण महाभियान के दौरान प्रदेश में पिछले पांच दिन रोजाना एक लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है। लेकिन यह ग्राफ फिर नीचे आने लगा है। क्योंकि कई जगह वैक्सीन खत्म हो गई है, तो कई जगह इसका सीमित स्टाक बचा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने माना कि राज्य में फिलहाल वैक्सीन की कमी है। उनका कहना है कि रविवार को केंद्र से वैक्सीन की नई खेप मिल जाएगी। उनका कहना है कि रविवार को राज्य में पल्स पोलिया अभियान भी संचालित किया जाएगा। इस कारण भी कोविड-टीकाकरण कम होगा।

बहरहाल, शनिवार को प्रदेश में 745 केंद्रों पर 70 हजार छह व्यक्तियों टीकाकरण हुआ है। नैनीताल में सबसे अधिक 14 हजार 133 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। इसके बाद देहरादून में 12 हजार 478 और पौड़ी में आठ हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगी है। इस तरह राज्य में अब तक 34 लाख 21 हजार 627 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि सात लाख 67 हजार 749 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के भी 12 लाख आठ हजार 558 व्यक्तियों को पहली खुराक और 35159 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

दून में 8040 व्यक्तियों को लगेगा टीका

देहरादून जनपद में भी वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है। रविवार को जिले में केवल 8040 व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें 5670 व्यक्तियों को पहली और 2370 को दूसरी खुराक दी जाएगी। टीकाकरण के लिए जिले में 60 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19 केंद्रों पर सिर्फ दूसरी खुराक दी जाएगी। टीकाकरण का ग्राफ किस कदम गिरा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाअभियान के तहत जिले में एक दिन में 20 हजार से अधिक व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed