मिशन 2022 के लिए भाजपा का चिंतन शिविर आज, दायित्व बांटे जाने पर भी हो सकता है विचार

0

2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए भाजपा रामनगर में रविवार से तीन दिन तक चिंतन करेगी। 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा। पार्टी के दिग्गज राज्य की दो खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति भी बनाएंगे। बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भागीदारी करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी भाग लेंगी। वहीं, सुबह हल्द्वानी गोला पुल पर मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध कर रहे भीम आर्मी के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इसमें राज्य में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयरियों पर विचार विमर्श होगा। वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा। भाजपा संगठन ने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में जरुरतमंदों तक पहुंचकर उनको हर तरह से लाभ पहुंचाया है।

भविष्य में और अधिक प्रयास करने होंगे और तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। शिविर में कोविड काल के दौरान  होने वाले उप चुनाव और आगामी चुनाव पर रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान कोविड के संक्रमण के प्रसार रोकने  के लिए भी रणनीति पर भी विचार रखे जाएंगे। रोडमैप में जनहित के सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
…इधर, आम आदमी पार्टी शुरू करेगी मिशन विजय
आगामी विधानसभा चुनावा के लिए आम आदमी पार्टी एक जुलाई से मिशन विजय की शुरुआत करेगी। जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया सभी 70 विधानसभाओं का दौरा कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

शनिवार को धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग लगातार आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। एक जुलाई से आप प्रभारी सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। पहले चरण में एक से आठ जुलाई तक 16 विधानसभाओं का दौरा किया जाएगा। जिसमें मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक आप प्रभारी बूथ लेवल तक जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

आप प्रवक्ता ने कहा कि मिशन विजय के तहत बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जाएगा। साथ ही बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण, डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी सशक्त किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी को जिताने के लिए रणनीतियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी पार्टी ने एक नया एप तैयार किया है। जिसके बारे में कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed