24 घंटे में मिले 82 नए संक्रमित, दो की मौत, 122 मरीज हुए ठीक
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 122 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 19293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में एक, चंपावत में चार, देहरादून में 38, हरिद्वार में छह, नैनीताल में चार, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 619 हो गई है। इनमें से तीन लाख 24 हजार 249 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2465 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7088 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के दिशानिर्देश जारी
कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें रोगियों की पहचान के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा की ओर से जारी दिशानिर्देश में जिलों को डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। वर्तमान में देश के कई राज्यों में डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। कोरोना के इस वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। साथ ही फेफड़ों में ज्यादा नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर में एंटीबॉडी को कम कर रहा है।
महानिदेशक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना और इनफ्लूजा के लक्षण वाले मरीजों में डेल्टा वेरिएंट की पहचान के लिए निगरानी बढ़ाई जाए। हालांकि अभी तक प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वेरिएंट का पता लगाने के लिए कोविड जांच लैबों से सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।