तीन दिन बाद बारिश थमी तो मिली राहत
नैनीताल। आखिरकार तीन दिन के बाद सोमवार को बारिश थमने से लोगों को राहत मिली है। सोमवार को नगर में दिनभर बादल छाए रहे। पहाड़ियों में धुंध छाने से नगर में ठंडक का अहसास भी हुआ।
राजकीय इंटर कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि नैनीताल के नाले और जलस्रोत रिचार्ज होने से झील में लगातार पानी आ रहा है। बताया कि सोमवार को जलस्तर 5 फुट 9 इंच रहा।
दिन में बूंदाबांदी, शाम को बादल छाए
हल्द्वानी। नगर में सोमवार सुबह से धूप खिल गई। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और शाम को फिर बादल छा गए। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चली। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। (संवाद )