मसूरी में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह

0
03_06_2021-covid_21704924

मसूरी। कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें दो सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर का उद्घाटन भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने किया।

भाजयुमो के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने क्यारकुली गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्यारकुली गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाएगा। ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे थे। ग्राम पंचायत के भट्टा गांव, नाग मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए तीन दिन वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। टीकाकरण में डॉ. पारुल, डॉ. कुसुम, एनएम ऊषा, रीना, सुमित्रा आदि ने सहयोग किया।

राधाकृष्ण मंदिर में खुला टीकाकरण केंद्र
भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने राधाकृष्ण मंदिर में भी टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मसूरी देश का पहला शहर बने जहां शत प्रतिशत टीकाकरण हो। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि शहर में सात सौ डोज प्रतिदिन लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने कोविड19 नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लार्ड डलहौजी के डब्ल्यू मास्टर विपुल मित्तल, सचिव सुविज्ञ सब्बरवाल, प्रमोद साहनी, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ता, डॉ. जावेद चौधरी, जयश्री नैथानी, वर्षा अनुपमा, धन प्रकाश अग्रवाल, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सतीश ढौंढियाल, कपिल मलिक, अमित पंवार, सपना शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed