उत्तराखंड में सोमवार को किया गया एक लाख 14 हजार 168 व्यक्तियों का टीकाकरण, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का जताया आभार
उत्तराखंड में टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को एक लाख, 14 हजार, 168 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। यह एक दिन में टीकाकरण का अब तक का रिकार्ड है। इससे पहले राज्य में आठ अप्रैल को एक लाख, सात हजार, 658 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था। उसके बाद यह दूसरी बार है, जब टीकाकरण का आंकड़ा एक लाख के पार गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि टीकाकरण इससे ज्यादा हुआ। महाअभियान अभी चार दिन और चलेगा। महाअभियान के तहत उत्तरकाशी में सबसे कम 2327 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जबकि सबसे ज्यादा टीकाकरण हरिद्वार जनपद में हुआ है। यहां 26548 व्यक्तियों को टीका लगा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का जताया आभार
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुफ्त टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रदेश में एक दिन में रिकार्ड 1.14 लाख व्यक्तियों को टीका लगाने पर प्रदेशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान में उत्तराखंड में भी कोरोना से बचाव को रिकार्ड 1.14 लाख से अधिक टीके लगाए गए। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद। उन्होंने ट्वीट कर देश भर में 80 लाख टीके लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 80 लाख से अधिक टीके लगना एक मिसाल है।