टीकाकरण: कुल खुराक में भारत दूसरे नंबर पर, मगर मात्र तीन फीसदी आबादी को ही दोनों खुराक लगी

0
14_05_2021-sputnik_v_india_21642760_14111327

भारत में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा कुल खुराक दी गई है। इस दृष्टि से देखें तो अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने इतने टीके लगाए हैं। लेकिन देश की कुल आबादी के मान से देखें तो हम काफी पीछे हैं। 130 करोड़ की आबादी को देखते हुए यह आंकड़ा मामूली है, क्योंकि इसमें भी दोनों खुराक पाने वाले लोगों की संख्या सीमित है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। हालांकि सरकार ने रविवार को संकेत दिया है कि वह अगले कुछ माहों में 25-30 करोड़ खुराक खरीदकर टीकाकरण तेज करेगी।

अमेरिका: 40 फीसदी आबादी को दोनों खुराक मिली
बात करें अमेरिका की तो वहां अब तक 29 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। देश के 49 फीसदी लोगों को पहली  खुराक व 40 फीसदी को दोनों खुराक दे दी गई है।

ब्रिटेन: 35 प्रतिशत को दोनों डोज लगे
ब्रिटेने में अब तक 6 करोड़ 26 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई है और देश की 35 फीसदी आबादी को दोनो खुराक दी जा चुकी है। 57 फीसदी को पहली डोज मिल चुकी है।

भारत: मात्र 3 फीसदी को दोनों खुराक लगी
देश में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। लेकिन कुल आबादी के तीन फीसदी लोगों को ही दोनों खुराक लगी है। 12 फीसदी लोगों पहली खुराक लगी है।

जर्मनी: 16 फीसदी को दोनों खुराक मिली
जर्मनी में अब तक 4 करोड़ 83 लाख डोज लग चुके हैं। देश की 40 फीसदी आबादी को पहली और 16 फीसदी को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

फ्रांस: 15 फीसदी को दोनों डोज लगे
देश में अब तक 3 करोड़ 42 लाख डोज दी गई हैं। देश की 35 फीसदी आबादी को पहली और 15 फीसदी को दोनों खुराक दी गई है।

ब्राजील: 10 फीसदी को दोनों खुराक मिली
ब्राजील में अब तक 6 करोड़ 52 लाख कुल डोज दिए गए हैं। देश की 20 फीसदी आबादी को पहली और 10 फीसदी को दोनों खुराक लग चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed