दिल्ली के कश्मीरी गेट में बड़ा हादसा : फुटपाथ पर दौड़ा ट्रक, दो लोगों को कुचला
दिल्ली के कश्मीरी गेट में आज उस वक्त एक बड़े हादसे में दो लोगों की जान चली गई जब एक बेकाबू ट्रक सड़क छोड़कर फुटपाथ पर दौड़ने लगा। वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बेकाबू ट्रक फुटपाथ पर जा चढ़ा जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।