ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर ज्यादा प्रभावी, अप्रैल तक सबके लिए उपलब्ध

0
crona

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन अगले साल अप्रैल तक सभी के लिए उपलब्ध हो सकती है। वहीं, लैंसेट पत्रिका में बताया गया है कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बुजुर्गों के लिए ज्यादा प्रभावी होगी।

वैक्सीन की कीमत होगी इतनी
पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 की वैक्सीन अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को जरूरी दो खुराक की कीमत अधिकतम एक हजार रूपये होगी लेकिन यह परीक्षण के अंतिम नतीजों और नियामक की मंजूरी पर निर्भर करेगी। पूनावाला ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (एचटीएलएस) 2020 में कहा कि संभवतया 2024 तक हर भारतीय को वैक्सीन लग चुकी होगी।
उन्होंने कहा, भारत में हर व्यक्ति को वैक्सीन लगने में दो या तीन साल लग जाएंगे, यह केवल आपूर्ति में कमी के कारण नहीं बल्कि इसलिए भी क्योंकि आपको बजट, वैक्सीन, साजो सामान, बुनियादी ढांचे की जरूरत है और फिर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को राजी होना चाहिए। यह वे कारक हैं जो पूरी आबादी के 80-90 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए जरूरी हैं।

अधिक उम्र वालों की बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन 56-69 आयु समूह के लोगों तथा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार करने में कारगर रहा है। इस वैक्सीन से संबंधित यह जानकारी गुरुवार को पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित हुई, जिसका विकास भारतीय सीरम संस्थान के साथ मिलकर किया जा रहा है।
अध्ययन में 560 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया और पाया गया कि ‘सीएचएडीओएक्स 1 एनकोव-19’ नाम की यह वैक्सीन युवा वयस्कों की तुलना में अधिक आयु समूह के लोगों के लिए अधिक उत्साहजनक है। इसका मतलब है कि यह वैक्सीन अधिक आयु समूह के लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed