बिहार की बाढ़ नहीं दिल्ली एनसीआर की सड़कें हैं, बारिश के बाद कुछ ऐसा है राजधानी का हाल
गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए हमेशा की तरह बुधवार की बारिश भी परेशानियां लेकर आई। एक ओर जहां मौसम ठंडा हो जाने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कुव्यवस्था की मार झेल रही राजधानी की सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण अफरा-तफरी मच गई। कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश के कारण एनसीआर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लोग किसी तरह बचते-बचाते अपने घरों के अंदर पहुंचने की कोशिश करने लगे। वहीं कई जगह तो वाहन भी आधे से अधिक पानी में डूब गए।
गुरुग्राम में झमाझम बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। पूरे गुरुग्राम में कई सड़कों और गलियों में जलभराव से जनजीवन बेहाल हो गया है। शीतला माता मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया है। इसके अलावा दुकानों में भी पानी भर गया है। शीतला माता मंदिर के सामने वाली सड़क नहर में तब्दील हो चुकी है।
मंदिर के सामने वाली सड़क पर दो फीट से अधिक पानी भर गया है, जिसके कारण पुलिस ने यातायात बंद करा दिया है। वहीं गुरुग्राम के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। इसके कारण लोगों को दुगनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुग्राम के हीरो हौंडा चौक फ्लाईओवर पर करीब एक घंटे से वाहन जाम में फंसे हुए हैं। वाहन चालक भी बेहाल हो गए हैं। वहीं सेक्टर 54 में तो पानी कई घरों के अंदर भी घुस गया है।
गाजियाबाद की बात करें तो वहां भी हालत कुछ अच्छे नहीं हैं। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शास्त्री नगर, गांधीनगर, नंदग्राम, नवयुग मार्केट समेत कई इलाकों में भयंकर जलभराव से सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह तो भारी बारिश के कारण पेड़ भी गिर गए हैं।
वहीं पलवल में बरसात के बाद सब्जी मंडी रेलवे रोड पर जलभराव हो गया है। लोगों के लिए रास्ते में चलना खतरे से खाली नहीं है।फरीदाबाद में भी बारिश ने सबकुछ तहस नहस कर दिया है। सड़क और पर्वतीय कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।
इसके अलावा रात से ही हो रही बारिश के कारण ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में बरसात का पानी भर गया है। पुल के नीचे लोdelhiग किसी तरह अपने वाहनों को निकालकर घरों की ओर जा रहे हैं। पुल के नीचे सड़क पर हुए जलभराव में एक कार भी डूब गई।
राजधानी दिल्ली में भी हालत कुछ ऐसे ही हैं। भारी बारिश के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 25 अगस्त तक दिल्ली में इसी तरह बारिश होती रहेगी।