हल्द्वानी : कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने तीन बच्चों संग खाया जहरीला पदार्थ
कोरोना से पति की मौत के बाद एक महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। हल्द्वानी में काठगोदाम के मल्ला ब्यूरा खाम में एक महिला ने अपने तीन बच्चों संग जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया गया कि उक्त महिला के पति की कोरोना से मौत हो चुकी है। अवसाद में आकर महिला ने यह कदम उठाया है। महिला सहित तीनों बच्चों का उपचार बेस अस्पताल में चल रहा है।
स्टील फैक्ट्री में तीन श्रमिक कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट किए
कोटद्वार में भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर में एक स्टील फैक्ट्री में तीन अन्य श्रमिक भी संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों श्रमिकों को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट कर दिया है।
रविवार को फैक्ट्री की एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने फैक्ट्री में कार्य कर रहे सभी 60 श्रमिकों को आइसोलेट कर उनके एंटीजन रेपिड कोरोना टेस्ट किए।
इसमें तीन अन्य श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डाक्टरों के अनुसार तीनों श्रमिक फैक्ट्री में भी थे और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सीएमओ पौड़ी डा. मनोज बहुखंडी ने बताया कि सभी तीनों श्रमिकों का आइसोलेट कर शेष श्रमिकों पर नजर रखी जा रही है।