प्रदेश में 58 प्रतिशत मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 1.15 प्रतिशत संक्रमितों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अब तक 58 प्रतिशत संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीती है। जबकि 1.15 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना काल के 142 दिन में 7800 मामले सामने आए हैं। इसमें 4538 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 90 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की मौत भी बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों को मृत्यु दर रोकने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय की गई थी।
इसके लिए डॉक्टरों को कोविड अस्पतालों की निगरानी और गंभीर मरीजों के इलाज पर नजर रखने को कहा गया था। इसके बावजूद भी प्रदेश में रोजाना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। हालांकि अभी तक जितनी मौतें हुई है, उनमें एक भी मरीज की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है। बल्कि अस्पतालों की डेथ रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है।
जिले वार कोरोना संक्रमित मामलों की स्थिति
जिला – संक्रमित – ठीक हुए
अल्मोड़ा 312 247
बागेश्वर 133 94
चमोली 97 82
चंपावत 125 71
देहरादून 1775 1280
हरिद्वार 1587 660
नैनीताल 1279 674
पौड़ी 222 184
पिथौरागढ़ 150 78
रुद्रप्रयाग 80 66
टिहरी 522 491
ऊधमसिंह नगर 1293 465
उत्तरकाशी 225 146
………………………………………………………..
कुल- 7800 4538