अब सुधरने लगे दिल्ली के हालात, 30 प्रतिशत घटी सक्रिय मरीजों की दर
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण से हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दो सप्ताह से संक्रमित मरीजों की दर लगातार घट रही है। एक समय यह केस रोजाना 3 फीसदी के हिसाब से बढ़ रहे थे और 15 जून तक 59 फीसदी एक्टिव केस हो गए थे, जो अब घटकर 28.5 फीसदी हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय कुल 92,175 केस हैं। इनमें से 26,304 एक्टिव मामले हैं। यानी, इस समय सक्रिय मरीजों की दर 28.5 फीसदी है। 15 जून को कुल 42,829 केस थे। इनमें से 25002 सक्रिय मामले थे। उस समय यह दर 59 फीसदी थी। इस लिहाज से देखें तो बीते दो सप्ताह में एक्टिव मामले करीब 30 फीसदी तक कम हो गए हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो सबसे कम सक्रिय मरीज गुजरात में हैं और इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश का नंबर है।
अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर प्रवीण कुमार बताते हैं कि जब एक्टिव केस कम होने लगे तो इसका मतलब होता है कि जितने नए संक्रमित मिल रहे हैं उसी अनुपात में मरीज ठीक भी हो रहे हैं।
ऐसे कम हुई सक्रिय मरीजों की दर
तारीख कुल मामले सक्रिय मरीज दर
15 जून 42829 25002 59
18 जून 49979 26669 53.2
21 जून 59746 24558 41
23 जून 66602 24988 37.6
26 जून 77240 27657 35.6
28 जून 83077 27847 33.5
30 जून 87360 26270 30
02 जुलाई 92175 26304 28.5
टॉप पांच राज्यों की स्थति
राज्य कुल मामले सक्रिय मरीज दर
महाराष्ट्र 186626 77276 41.4
तमिलनाडु 98392 41050 42
दिल्ली 92175 26304 28.5
गुजरात 33913 7434 22
उत्तर प्रदेश 24825 6869 28
नोट : आंकड़े 2 जुलाई तक के हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय की साइट से लिए गए हैं। दर फीसदी में है।