उत्तराखंड के 10 जिलों में 100 से कम सक्रिय मामले, 69 प्रतिशत पहुंची रिकवरी दर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। 10 जिलों में सौ से कम सक्रिय संक्रमित मामले हैं। चंपावत जिले में सबसे कम मात्र पांच सक्रिय मामले हैं। अब तक 1900 से अधिक संक्रमित मरीजों ने कोरोना महामारी से जिंदगी की जंग जीती है।
प्रदेश में कोरोना काल के लगभग 105 दिन हो गए हैं। 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था। इस बीच प्रदेश में संक्रमित मामलों में काफी उतार चढ़ाव आया है। 28 जून तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2800 पहुंचने वाला है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: शनिवार को उत्तराखंड में सामने आए 66 कोरोना संक्रमित, 2791 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
लेकिन प्रदेश की रिकवरी दर में संक्रमण के साथ सुधार हो रहा है। देहरादून में 147, हरिद्वार 127 और ऊधमसिंह नगर जिले में 148 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं। वहीं, अन्य दस जिलों में सक्रिय मामले सौ से कम हैं। प्रदेश में अब तक 1900 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 824 सक्रिय संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के साथ ही रिकवरी और डबलिंग दर में सुधार हो रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। आने वाली हर स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
मरीजों का जिलेवार आंकड़ा
जनपद संक्रमित ठीक हुए सक्रिय मामले
अल्मोड़ा 176 146 27
बागेश्वर 81 55 25
चमोली 71 52 19
चंपावत 53 47 05
देहरादून 667 486 147
हरिद्वार 313 182 127
नैनीताल 454 304 148
पौड़ी 141 64 74
पिथौरागढ़ 65 50 15
रुद्रप्रयाग 65 39 25
टिहरी 412 322 88
यूएस नगर 229 129 97
उत्तरकाशी 64 36 27
कुल 2781 1912 824