क्या COVID-19 vaccine से पहले ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस !
कोरोना वायरस (कोविड-19) कमजोर हो रहा है। संभव है कि वैक्सीन आने से पहले खुद ही खत्म हो जाए। जो वायरस पहले मरीजों के लिए मौत का फरमान बन गया था, उससे लोग अब कम बीमार पड़ रहे हैं और गंभीरता भी कम हो गई है। डेलीमेल के अनुसार कोविड-19 शुरुआत में आक्रामक बाघ की तरह था, अब वह जंगली बिल्ली बन गया है। वह जल्द ही अपनी मौत खुद ही मर जाएगा। यह दावा है इटली के शीर्ष वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर माटेओ बासेती का।
हालांकि दुनियाभर के कई विशेषज्ञों को उनके दावे में दम नहीं दिखता है। सैन मार्टिनो हॉस्पिटल के संक्रमण रोग विभाग के प्रमुख प्रो. माटेओ पूरे विश्वास से कहते हैं कि मार्च और अप्रैल में मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल आ रहे थे।
उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी या फिर वेंटिलेटर की। अब ऐसा नहीं है। 80-90 वर्ष के उम्र के बुजुर्ग भी अब बिना किसी सपोर्ट के आसानी ने सांस लेते हैं और जल्द ही सही हो जाते हैं। जबकि सामान्य रोगियों के स्वस्थ होने की रफ्तार काफी बढ़ गई है।