मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग में धमाका, ग्रेनेड अटैक , चंडीगढ़ व पंजाब में हाई अलर्ट
मोहाली सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस दफ्तर की की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) गिरा और इससे धमाके जैसी आवाज हुई। धमाका देर शाम करीब 7.45 बजे हुआ। पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फटा नहीं है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेनेड अटैक से बिल्डि़ंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए और दीवार को भी नुकसान पहुंंचा है।
सुबह से चल रहा है सर्च अभियान, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
पूरे क्षेत्र में आज सुबह से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इंटेजिलेंस आफिस के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने सील कर रखा है। अभी तक यह सुराग नहीं मिल पाया है कि इंटेलिजेंस आफिस की इमारत पर कहां से ग्रेनेड दागा गया। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है।
मोहाली एसपी ने कहा- माइनर अटैक हुआ, सड़क से किया गया अटैक, आतंकी एंगल से इन्कार नहीं
उधर, मोहाली के एसपी (हेडक्वार्टर) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि इंटेलिजेंस के हेड क्वार्टर की बिल्डिंग पर माइनर अटैक हुआ है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। खिड़की टूटी है, लेकिन अंदर नुकसान नहीं हुआ। सड़क से अटैक हुआ है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस व इंटेजिलेंस के सारे आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस टीम की तरफ से जांच की जा रही है। पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। मीडियाकर्मियों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकी हमला है तो रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। हम इसकी जांच कर रहे हैंं। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
पंजाब के मुख्यमंंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी
बताया जाता है कि बिल्डि़ंग को उड़ाने के लिए ग्रेनेड फेंका गया था। मोहाली और आसपास के क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरी घटना पर राज्य के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है। ग्रेनेड फट जाता ताे बिल्डिंग को भारी नुकसान हो सकता था और आसपास भी काफी नुकसान हो सकता था।
बताया जाता है कि आरपीजी की अधिकतम रेंज 700 मीटर होती है। ऐसे में आसपास के एरिया को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि यह आरपीजी आसपास के एरिया से ही फायर किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक वीके ह भावरा के अनुसार राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इंटेलिजेंस के आइजी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। एसएसपी मोहाली, सभी थाने के एसपी व एसएचओ भी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना के बाद मोहाली के साथ चंडीगढ़ में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पंजाब पुलिस के अधिकारियों के अनुसार ग्रेनेड तीसरी मंजिल पर खिड़की का कांच तोड़कर भीतर गिरा। ग्रेनेड फटा नहीं। यदि यह ग्रेनेड फट जाता तो बिल्डिंग को बहुत नुकसान होता। आरपीजी ग्रेनेड बिल्डिंग पर टारगेट करके फेंका गया था।
जानकारी के अनुसार, मोहाली के सेक्टर -77 स्थिति पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर की तीसरी मंजिल पर देर रात आरपीजी दागा गया। यह ग्रेनेड खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा गिरा लेकिन शुक्र रहा कि यह फटा नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अटैक फायर इंटेलिजेंस की बिल्डिंग को टारगेट करके किया गया था। शक है कि इस ग्रेनेड से धमाका कर इंंटेलिजेंस आफिस की इमारत काे उड़ाने की सााजिश थी। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी इंटेलिजेंस, एसएसपी मोहाली के साथ पूरे जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सेक्टर -77 का पूरा एरिया सील कर लिया गया है। फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है ।
पूरे एरिया में दहशत का माहौल है। मोहाली में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौके पर सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आरपीजी फायर से इंटेलिजेंस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने ऑफिस की खिड़की टूटने के बाद दीवार भी डैमेज हुई बताई जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही चंडीगढ़ की बुडैल जेल के बाहर भी है विस्फोटक सामग्री मिली थी । जेल की पिछली दीवार को उड़ाने की साजिश के तहत यह विस्फोटक यहां रखे गए थे ।
घटना पर पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह , शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने चिंता जताई। तीनों नेताओं ने सीएम भगवंत मान से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की।