अप्रैल में चढ़े पारे ने तोड़ा 13 साल का रिकार्ड, आज मिली सकती है गर्मी से राहत
उत्तराखंड में चटक धूप से मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना है। पारे के शीर्ष पर पहुंचने से जनजीवन प्रभावित है। पहाड़ों में भी तपिश बरकरार है। वहीं आज बुधवार को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
हो सकती है हल्की बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज से प्रदेश में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं अंधड़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
बीते 13 वर्षों में यह अप्रैल सबसे गर्म
मंगलवार अब तक इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। जबकि, अप्रैल में पारे ने पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। बीते 13 वर्षों में यह अप्रैल सबसे गर्म बीत रहा है।
ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, मैदानों में अंधड़ की आशंका है।
मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चटक धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई और भीषण गर्मी महसूस की गई। दोपहर बाद गर्म हवाओं से आमजन हलकान रहे। बीते दो दिनों से मैदानों में ज्यादातर स्थानों पर आसमान साफ है और चटक धूप खिल रही है।
देहरादून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ज्यादातर स्थानों पर दो दिन में पारे में दो डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है।
देहरादून में इससे पहले वर्ष 2016 में अप्रैल में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। इसके अलावा बीते 13 वर्ष में हमेशा ही 39 से नीचे रहा है। इसके अलावा रुड़की, हरिद्वार, कोटद्वार, रुद्रपुर और काशीपुर में तापमान 13 साल बाद 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है।
मंगलवार में प्रमुख नगरों का तापमान
नगर- अधिकतम- न्यूनतम
देहरादून- 39.0- 20.0
पंतनगर- 38.5- 15.7
रुड़की- 40.3- 18.6
हरिद्वार- 39.6- 17.5
कोटद्वार- 40.2- 18.3
मुक्तेश्वर- 28.2- 13.6
नई टिहरी- 27.8- 14.8
मसूरी- 25.4- 14.4
नैनीताल- 26.2- 13.8