पिछले 5 साल में 600 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, सरकार ने दी जानकारी

0

मौजूदा दौर में साइबर फ्रॉड कॉमन हो गया है। क्या आम क्या खास, कोई भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकता है। आलम यह है कि सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट भी हैकिंग से सुरक्षित नहीं है। इस मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संसद में जानकारी दी, जिसके मुताबिक पिछले पांच साल में केंद्र सरकार के 600 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट हैक किये जा चुके हैं।

अब तक कितने अकाउंट हुए हैक 

दरअसल सरकार से सरकारी ट्विटर हैंडल और ई-मेल अकाउंट हैक होने के बारे में एक सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) के हवाले से दी गई जानकारी के आधार पर संसद को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साल 2017 से अब तक करीब 641 ऐसे अकाउंट हैक किए जा चुके हैं। लोकसभा को दिए गए लिखित जवाब में ठाकुर ने बताया कि 2017 में कुल 175 अकाउंट को हैक किया गया, जबकि साल 2018 में संख्या घटकर 114 हो गई। जबकि 2019 में हैकिंग की संख्या 61 रह गई। लेकिन साल 2020 में फिर हैकिंग की संख्या बढ़कर 77 हो गई। इसके एक साल बाद 2021 में हैकिंग होने वाले सरकारी ऐप की संख्या बढ़कर 186 हो गई। वही साल 2022 में अब तक 28 सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट को बैन किया जा चुका है।

सरकार की तरफ से जारी की गई जानकारी 

साइबर हैकिंग को मजबूत करने के सवाले के जवाब में ठाकुर ने बताया कि साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीईआरटी-इन की स्थापना की गई थी। यह डिजिटल टेक्नोलॉजी के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने का काम करता है। टीम नियमित लेटेस्ट साइबर अलर्ट के बारे में सलाह जारी करता है। सीईआरटी-इन ने डेटा सुरक्षा और धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के लिए संगठनों और उपयोगकर्ताओं के लिए 68 सलाह जारी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed