Shopian Encounter : शोपियां तुर्कवागाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मारा, ऑपरेशन जारी

0
01_04_2022-shopian_encounter_kashmir_22588577

दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के तुर्कवागाम इलाके में शुक्रवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। अभियान अभी भी जारी है। इलाके में अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसका शव दूर से देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदकी की सूचना उन्हें वीरवार रात को ही मिल गई थी। इसके बाद ही एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जैसे ही संयुक्त टीम ने तुर्कवागाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया इलाके में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज शुक्रवार तड़के एक आतंकी को ढेर कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed