उत्तराखंड: पांचवीं विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक आज लेंगे पद की शपथ, दस बजे होगा शपथग्रहण

0
bansidhar-bhagat_1598677456

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इससे पहले सुबह 10 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगे। 11 बजे विधानसभा में सभी निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे।

विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सातवीं बार चुनाव जीते बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है। सोमवार को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में बंशीधर भगत शपथ लेंगे।

11 बजे विधानसभा भवन देहरादून में सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्यों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाता है। शपथ ग्रहण के लिए निर्वाचित विधायक देहरादून पहुंच गए हैं। विधायी एवं संसदीय कार्य के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल की ओर से प्रोटेम स्पीकर और निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य सोमवार को शपथ लेंगे। इसी दिन शाम को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होगी। -मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed