24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए मामले, दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा कोरोना

0
05_01_2022-coronacaseinuttarakhand_22355358

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। खतरे को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की बैठक लगातार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज यानी गुरुवार शाम 4.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी साथ ही इसके उपायों पर मंथन किया जाएगा। इन सब के बीच एक चिंताजनक बात यह है कि देश के 300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक हो गई है। 

लाइव अपडेट

09:20 AM, 13-JAN-2022

दूसरी लहर से भी ज्यादा रफ्तार में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है।

08:32 AM, 13-JAN-2022

महाराष्ट्र पुलिस के लिए कोरोना बना काल, अब तक 265 पुलिसकर्मी की मौत

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं। राज्य पुलिस में अब भी कोरोना के 2,145 सक्रिय मामले हैं।
08:25 AM, 13-JAN-2022

दिल्ली में अप्रैल के बाद सबसे अधिक मामले, 10 जून के बाद सबसे अधिक मौतें

दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,561 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
08:11 AM, 13-JAN-2022

संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

सूत्रों के अनुसार अब तक संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खतरे को देखते हुए अब संसद के दोनों सदनों को शिफ्ट में बुलाने पर विचार किया जा रहा है। दोनों सचिवालयों को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें प्रस्ताव दिया गया है कि संसद के बजट सत्र के आगामी पहले भाग में सदनों को शिफ्ट के हिसाब से चलाया जाए।
07:27 AM, 13-JAN-2022

Corona Live: 24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए मामले, दूसरी लहर से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा कोरोना

 देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। खतरे को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की बैठक लगातार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज यानी गुरुवार शाम 4.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी साथ ही इसके उपायों पर मंथन किया जाएगा। इन सब के बीच एक चिंताजनक बात यह है कि देश के 300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed