फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 150 के ऊपर पहुंची, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका

0
20_12_2021-typhoon_philippines_22309595

फिलीपींस में विनाशकारी तूफान राई से मरने वालों की संख्या 169 हो गई है। 50 लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि मध्य फिलीपींस में गुरुवार और शुक्रवार को तूफान से भारी तबाही हुई। करीब 7,80,000 लोग प्रभावित हुए। इनमें से 3,00,000 लोगों को अपना घरबार छोड़कर भागना पड़ा। अधिकांश मौतें मध्य विसाय क्षेत्र (129 मृत) में हुई हैं, इसके बाद पश्चिमी विसाय में 22 मौतें हुई हैं। मनीला बुलेटिन ने रविवार को फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल रोडरिक आगस्टस अल्बा के हवाले से यह जानकारी दी।

संचार व्यवस्था ध्वस्त होने से नहीं हो पा रहा है संपर्क

इससे पहले बोहोल प्रांत के गवर्नर आर्थर याप ने जानकारी दी थी कि 10 अन्य लापता हैं और 13 अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि संचार व्यवस्था ध्वस्त हो जाने के कारण 48 मेयरों में से केवल 33 ही उनसे संपर्क कर सके हैं। अधिकारी भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ से बड़ी संख्या में हुई मौत की संख्या का पता लगाने में जुटे हैं। फेसबुक पर पोस्ट में याप ने अपने प्रांत में मेयरों से राहत उपाय तेज करने को कहा। 12 लाख की आबादी वाले प्रांत में गवर्नर ने लोगों तक पेयजल के साथ ही भोजन पैकेट सुनिश्चित करने के लिए मेयरों से अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने को कहा।

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने हवाई सर्वेक्षण किया

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो (तीन अरब रुपये से ज्यादा) की मदद देने का वादा किया। राष्ट्रपति ने दक्षिणी लेयटे प्रांत में मासिन शहर के अधिकारियों से मुलाकात की। राष्ट्रपति का जन्म मासिन शहर में ही हुआ है। अधिकारियों के अनुसार तूफान के कारण कम से कम 227 शहरों और कस्बों में बिजली चली गई। 21 क्षेत्रों में इस बहाल किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि तीन क्षेत्रीय हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से दो बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed