ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में दो और गुजरात में एक और केस मिला, देश में नए वैरिएंट के कुल मामले 41 हुए
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो और गुजरात में एक और मामला पाया गया है। महाराष्ट्र के दोनों मरीजों ने हाल ही में दुबई की और गुजरात के मरीज ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। इनको मिलाकर महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामलों संख्या बढ़कर 20 और गुजरात में चार हो गई है। पूरे देश में अब तक ओमिक्रोन के 41 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों में पुणे की एक महिला है और लातुर का एक 33 साल का युवक शामिल है। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। इनमें संक्रमण के लक्षण भी नहीं नजर आ रहे और उनका पूर्ण टीकाकरण भी हो चुका है।
तीन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
इनके निकट संपर्क में आए तीन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुजरात का चौथा ओमिक्रोन संक्रमित सूरत का 42 साल का व्यक्ति है। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं, केरल के ओमिक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए 36 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर राज्यों की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को अनिवार्य टीकाकरण प्रभावी हो गया है। अब हर समय लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। इसके नहीं मिलने पर लोगों को दंडित किया जाएगा।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 7,350
कुल सक्रिय मामले 93,456
24 घंटे में टीकाकरण 19.10 लाख
कुल टीकाकरण 133.88करोड़
7,350 नए मामले मिले
वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली की संख्या पिछले कुछ दिनों से 10 हजार से नीचे बनी हुई है। हालांकि ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे है जो चिंता का कारण है। सक्रिय मामले भी डेढ़ साल बाद सबसे कम 91,456 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7,350 नए मामले मिले हैं और 202 मरीजों की जान गई है। इस दौरान आठ सौ से ज्यादा सक्रिय केस भी कम हुए हैं। मरीजों के उबरने की दर में सुधरी है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है।
सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 7,350
कुल मामले 3,46,97,860
सक्रिय मामले 91,456
मौतें (24 घंटे में) 202
कुल मौतें 4,75,636
ठीक होने की दर 98.37 प्रतिशत
मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत
पाजिटिविटी दर 0.86 प्रतिशत
सा.पाजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत
अब तक वैक्सीन की 133.88 करोड़ डोज लगाई गईं
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 133.88 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 81.89 करोड़ पहली और 51.99 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। वहीं मंत्रालय के मुताबिक केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कुल 140.28 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। इनके पास अभी 17.83 करोड़ डोज बची हुई हैं।
अभिनेत्री करीना, अरोड़ा और सोहेल खान की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि ये तीनों आठ दिसंबर को फिल्म निर्माता करन जौहर के घर हुई एक पार्टी में शामिल हुई थीं। सीमा खान में संक्रमण के लक्षण दिखे तो उनकी जांच कराई गई। 11 दिसंबर को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसी दिन करीना और अमृता ने भी अपनी जांच कराई। शनिवार को जांच रिपोर्ट में ये दोनों भी संक्रमित पाई गई हैं।
संपर्क में आए लोगों की आरटी-पीसीआर जांच
अधिकारी ने कहा कि बीएमसी उन खबरों की जांच करेगी कि क्या इन्होंने पार्टी में शामिल होने के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए हैं, उन्हें अपनी आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए।बाद में करीना और अमृता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के संक्रमित होने की पुष्टि की है और संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया है।