देश में ओमिक्रोन के नौ और मामले मिले, गुजरात के जामनगर में दो और महाराष्‍ट्र में सात केस, केंद्र ने किया आगाह

0
10_12_2021-corona_hospital_22281905_192753340

 देश में ओमिक्रोन के नौ और केस मिले हैं जिससे देश में कोरोना के नए वैर‍िएंट के मामलों की संख्‍या बढ़कर 32 हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दो मामले गुजरात के जामनगर में जबकि सात नए केस महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। मुंबई में तीन नए केस, पिंपरी चिंचवड़ में चार केस पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 17 हो गए हैं। जामनगर के नगर आयुक्त विजयकुमार खराडी ने बताया कि दोनों संक्रमित व्‍यक्ति एक यात्री के संपर्क में आए थे जो जिम्बाब्वे से लौटा था। दिसंबर में इस यात्री को ओम‍िक्रोन से संक्रमित पाया गया था।

सात नए मामलों में से चार पुणे से

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि महाराष्‍ट्र में मिले सात नए मामलों में से तीन मुंबई और चार पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) से हैं। पुणे में पाए गए संक्रमित सभी भारतीय मूल की नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे। तीनों महिलाओं में पहले ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत महाराष्ट्र में ओमि‍क्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। यह बच्ची ओमिक्रोन से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है। गुजरात में भी ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं।

चार ने ले ली थी वैक्‍सीन की सभी डोज

बीएमसी के मुताबिक मुंबई के तीनों मरीज हाल ही में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। इन सक्रमितों की उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है। सभी पुरुष हैं। इनमें से एक घनी आबादी वाले धारावी इलाके का निवासी है। हाल में तंजानिया से लौटा यह 49 वर्षीय व्यक्ति एक मौलवी है। वह सिम्‍टोमेटिक था। अन्य लोगों के साथ घुलने-मिलने से पहले उसे पृथक कर दिया गया। सात नए मरीजों में से चार ने वैक्‍सीन की सभी डोज ले ली थी।

गुजरात में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या हुई तीन

पीटीआइ ने जामनगर नगर निगम के अधिकारियों के हवाले से बताया कि जामनगर में एक प्रवासी भारतीय की पत्‍नी और उसका एक अन्य रिश्तेदार को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों के नमूनों की जीनोम जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इन लोगों को शहर के गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में बनाए गए विशेष ओमि‍क्रोन वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही गुजरात में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

तेजी से ठीक हो रहे मरीज 

वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि पुणे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने पवार के बयान के हवाले से बताया है कि पिम्परी-चिंचवाड़ औद्योगिक टाउनशिप में मिले छह में से चार मरीजों और पुणे शहर के एक मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मालूम हो कि नाइजीरिया से आई एक प्रवासी भारतीय महिला और उसकी दोनों बेटियों समेत सात की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी।

ओमिक्रोन मरीज के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित

इस बीच राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई है। महिला को दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक उसके परिवार के 17 लोग आइसोलेशन में हैं। महिला के नमूने को जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में भेजा गया था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 8,500

कुल सक्रिय मामले 94,943

24 घंटे में टीकाकरण 74.44 लाख

कुल टीकाकरण 131.94 करोड़

एक दिन में 624 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,500 नए मामले मिले हैं 624 मौतें हुई हैं और सक्रिय मामले भी 201 बढ़े हैं। 624 में से 256 मौतें चंडीगढ़, 225 केरल और 94 गोवा से हैं। इन तीनों राज्यों ने पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़कर जारी किया है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। मरीजों के उबरने की दर में सुधार है और मृत्युदर में स्थिर बनी हुई है। वहीं, गोवा में ब्रिटेन से आए तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। ये तीनों गोवा मूल के ही हैं।

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 8,500

कुल मामले 3,46,74,744

सक्रिय मामले 94,943

मौतें (24 घंटे में) 624

कुल मौतें 4,74,735

ठीक होने की दर 98.36 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.66 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.72 प्रतिशत

सबसे अधिक 17 मामले महाराष्ट्र में

ओमिक्रोन के सबसे अधिक 17 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद राजस्थान में नौ मामले हैं। वैश्विक स्तर पर ओमिक्रोन वैरिएंट के 2,303 मामले हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने ओमिक्रोन वैरिएंट और कोरोना से संबंधित अन्य मुद्दों पर संसद की स्थायी समिति के सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी। स्वास्थ्य सचिव, आइसीएमआर महानिदेशक और मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने कोरोना के ओमिक्रोन स्वरूप से उत्पन्न चुनौतियों के मुद्दे पर स्वास्थ्य पर संसद की स्थायी समिति को जानकारी दी। समिति की अध्यक्षता राम गोपाल यादव कर रहे हैं।

केंद्र सरकार ने किया आगाह

इस बीच केंद्र सरकार ने मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि लोग जोखिम भरा व्यवहार कर रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वीके पाल ने कहा कि मास्क का इस्तेमाल दूसरी लहर आने के पहले के समय की तुलना में कम हो गया है। हमें यह याद रखना होगा कि टीके की दोनों खुराक लेने के साथ साथ मास्क का प्रयोग महत्‍वपूर्ण है। अभी मास्क हटाने का वक्त नहीं आया है। इससे हम फि‍र खतरे की स्थिति में आ गए हैं। सुरक्षा क्षमता के नजरिए से हम निचले स्तर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed