पारे में गिरावट, रात को ठिठुरन बढ़ी, सामान्य से नीचे पहुंच रहा तापमान; जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

0
10_12_2021-cold_22281213_8034423

उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, लेकिन पारे में गिरावट आने लगी है। दिन में चटख धूप खिलने से ठंड कम महसूस की जा रही है, लेकिन रात को कंपकंपी बढ़ गई है। बीते दो दिन में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई है। जबकि, यह तापमान अभी सामान्य के आसपास ही बना हुआ है। आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की आशंका है।

देहरादून समेत मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में शाम को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। हालांकि, ज्यादातर मैदानी इलाकों में दिन में अभी ठंड कम महसूस की जा रही है। चटख धूप के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री अधिक बना हुआ है। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे नीचे पहुंचने लगा है। जिससे सुबह और शाम को कहीं-कहीं कड़ाके की ठंड भी महसूस की जा रही है। मौसम के इस मिजाज से बच्चे व बुजुर्गों की तबीयत नासाज होने का भी खतरा है।

इस मौसम में दिनभर गर्म कपड़े पहने रखने की आवश्यकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी सोमवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़ समूचे प्रदेश में सामान्यत: मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed