आइएमए पीओपी की रिहर्सल और राष्ट्रपति का आज दून दौरा, कई रूट रहेंगे डायवर्ट
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के देहरादून आगमन और भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शुक्रवार को पीओपी की रिहर्सल के चलते यातायात पुलिस की ओर से कई रूट पर यातायात डायवर्ट किया गया है। इसलिए परेशानी से बचने के लिए रूट प्लान को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें। आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविन्द शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति के आगमन के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कालोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपैड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआइ बल्लूपुर चौक, आइएमए रोड पर यातायात डायवर्ट और जीरो जोन रहेगा।
पासिंग आउट परेड की रिहर्सल के दौरान चलते 10 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ से 12 बजे व शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक यातायात रूट डायवर्ट रहेगा। इसमें देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर व सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूडस चौक होते हुए शिमला बाइपास से भेजा जाएगा। दोपहिया व हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी से रांगणवाला तिराहा, मिठ्ठी बेरी, दरु चौक, त्यागी मार्केट से प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा।
विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। सेलाकुई, भाऊवाला व सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दोपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा। वहीं चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।
शाम चार बजे पहुंचेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शुक्रवार को दून पहुंचेंगे। वह यहां शनिवार को होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में सलामी लेंगे। राष्ट्रपति शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे राजभवन आएंगे। शुक्रवार को राष्ट्रपति राजभवन में ही प्रवास करेंगे। शनिवार सुबह वह पीओपी के लिए आइएमए पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। साथ ही विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। पासिंग आउट परेड के बाद राष्ट्रपति वापस राजभवन पहुंचेंगे और फिर यहीं से वापस लौट जाएंगे।