पीएम नरेन्द्र मोदी आज पूरा करेंगे पूर्वांचल का सपना, खाद कारखाना व एम्स समेत 9650 करोड़ का देंगे उपहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्वांचल का बहु प्रतीक्षित सपना पूरा करेंगे। वह गोरखपुर में 9650 करोड़ की लागत से बने खाद कारखाने, एम्स और आरएमआरसी की नौ बीएसल-टू प्लस लैब का लोकार्पण करेंगे। खाद कारखाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी बटन दबाएंगे और साढ़े 31 साल बाद गोरखपुर में फिर से यूरिया का उत्पादन होने लगेगा। इस कारखाने को शुरू कराने के लिए सांसद के रूप में लगातार संघर्ष करने वाले योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री उनके साथ होंगे। 8606 करोड़ रुपये की लागत वाले हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के इस कारखाने में प्रति वर्ष 12.7 लाख टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
यूपी में अगले पंद्रह दिनों में मोदी के चार कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर के हंसुवाडोल में आ रहे हैं। वह यहां सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही पांडवकालीन रेणुकानाथ मंदिर में महादेव को शीश नवाएंगे।
- 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी में श्रीकाशीनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। यहां वह दो दिन रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
- 18 दिसंबर को पीएम मोदी शाहजहांपुर के रोजा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
- 28 दिसंबर को पीएम कानपुर आएंगे। वह आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में वह मेट्रो समेत कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।