दक्षिण कश्मीर के पंपोर में एनकाउंटर: पुलिस की गिरफ्त में आया टाप LeT कमांडर उमर मुश्ताक

0

Pampore Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पंपोर (Pampore) के अंतर्गत आने वाले द्रांगबल (Drangbal) में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। कश्मीर आइजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने बताया, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के निशाने पर शीर्ष दस आतंकी हैं जिनमें से एक LeT कमांडर उमर मुश्ताक खांडे (Umar Mustaq Khandey) को आज इस एनकाउंटर में पकड़ लिया गया।’ कश्मीर जोन के पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस आतंकी के बारे में जानकारी दी कि यह कितना खूंखार था।

बता दें कि यह वही आतंकी है जिसने 8 महीने पहले श्रीनगर में दो पुलिस जवानों की हत्या कर दी थी। पुलिस के निशाने पर शीर्ष दस आतंकियों में सलीम पार्रे (Salim Parray), युसुफ कांतरु (Yusuf Kantru) , अब्बास शेख (Abbas Sheikh) , रियाज शेटरगंड, फारूक नाली, जुबैर वानी, अशरफ मोलवी, शाकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह का नाम था। शुक्रवार को आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में अब तक हुए 8 एनकाउंटरों में सुरक्षाबल ने कुल 11 आतंकियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed