उत्तराखंड में 31 मार्च तक नहीं लिया जाएगा भर्ती परीक्षा का शुल्क, मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में शासनादेश जारी
प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है। इस संबंध में जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि 31 मार्च 2022 तक होने वाली परीक्षाओं में आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती शुरू की है। सरकार ने तकरीबन 25 हजार युवाओं को सरकारी सेवाओं में भर्ती करने का लक्ष्य रखा है। विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पदों से संबंधित अधियाचन चयन परीक्षा कराने वाली संबंधित संस्थाओं को भेजने के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं। विभागों द्वारा भेजी जा रही रिक्त पदों की सूचना के सापेक्ष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड समेत अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए 100 रुपये से लेकर 300 रुपये शुल्क लिया जाता है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर युवाओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाले सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन शुल्क माफ करने की घोषणा की थी। इस क्रम में अब शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रकृति दिवस पर पौधारोपण
राजकीय इंटर कालेज सबधरखाल में विश्व प्रकृति दिवस पर विभिन्न प्रजाति के औषधीय पादपों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डा. अभयमित्र शर्मा ने औषधीय पादपों के गुण तथा उनके उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में गंभीर सिंह लिंगवाल, पंकज सजवाण, विजेन्द्र नाथ, उद्यान अधिकारी, अनूप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।