डेंगू के चपेट में देश के कई राज्य, ICMR ने कहा- डेंगू वैक्सीन का हो रहा ट्रायल
वैश्विक महामारी कोविड-19 दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद देश के कई राज्य इस वक्त डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों के गिरफ्त में हैं। इन हालातों से निपटने के लिए राज्य सरकार सारे जरूरी उपाय कर रही है। इस बीच ICMR के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव ने बताया, ‘डेंगू वैक्सीन एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। भारत में कुछ कंपनियों को कुछ डेंगू स्ट्रेन के संबंध में लाइसेंस दिया गया है, इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहले चरण का ट्रायल कर लिया है।’ मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में डेंगू व अन्य बीमारियों का विस्तार न हो पाए, इसके प्रयास जारी हैं।
राजधानी दिल्ली में डेंगू के सितंबर में कुल 149 मामले सामने आए। 18 सितंबर को केंद्र सरकार ने एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें 11 राज्यों में आए Serotype-2 के डेंगू के मामलों पर गहन विचार विमर्श हुआ।
उत्तर प्रदेश: आगरा में डेंगू के मामले बढ़े
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि इस समय 171 मामले हैं, 48 पाजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है। डेंगू से अभी एक मौत की पुष्टि हुई है, अन्य मौतें वायरल फीवर के कारण हो रही हैं।
अलीगढ़ का बुरा हाल
डेंगू के अलावा सामान्य बुखार के मरीजों की भी तेजी से संख्या बढ़ रही हैं। गुरुवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 150 लोग पहुंचे। यहां पर कुल 60 मरीज दवा लेकर घर चले गए। बाकी के अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
देहरादून का हाल
बारिश के बाद जगह-जगह जमा हुए पानी ने डेंगू के मच्छर के अनुकूल माहौल बना दिया है। ऐसे में डेंगू के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को दून में चार और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक डेंगू के 33 मामले आए है, जिनमें 60 फीसदी से अधिक मामले सितंबर माह में आए हैं।