रानीपोखरी में जाखन नदी में बनाया गया वैकल्पिक मार्ग नदी के तेज बहाव में बहा

0
07_09_2021-ranipokhariroad1_21998217_7468187

ऋषिकेश देहरादून के बीच रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर वैकल्पिक मार्ग बाढ़ में बह गया है। बता दें कि 27 अगस्त को पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां वैकल्पिक मार्ग शुरू किया गया था। जिस पर बीती रविवार से यातायात प्रारंभ कर दिया गया था। वर्तमान में ऋषिकेश और देहरादून के बीच सिर्फ नेपालीफार्म और भानियावाला के जरिये सड़क संपर्क बना है।

लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जाखन नदी में अचानक पानी भर गया। सूचना पाकर टीम को मौके पर भेजा गया है। वैकल्पिक मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा नदी के ऊपर नया बनाया गया था। जिसमें लगभग पूरा ही वैकल्पिक मार्ग नदी के ऊपरी क्षेत्र से बाढ़ में बह गया है। यहां वैकल्पिक मार्ग का अभी आरबीएम से आधार बनाया गया था। इस मार्ग का डामरीकरण कुछ दिनों में होना था।

उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। मौके पर ही विभाग के कर्मचारियों और लेबर देहरादून ऋषिकेश की दिशा से आने वाले वाहन चालकों को वापस लौट आ रहे हैं। रानी पोखरी के थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि थाने के बैरियर के समीप वाहन चालकों को लौटाया जा रहा है। भोगपुर थाना वैकल्पिक मार्ग में विदालना नदी में भी पानी आ गया है। इस कारण इस वैकल्पिक मार्ग पर भी फिलहाल यातायात रोक दिया गया है। यही स्थिति घमंडपुर वैकल्पिक की मार्ग की भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed