बर्थ डे मनाने गए आठ में से दो छात्र कोसी नदी में बहे, जिसका जन्म दिन था उसकी भी मौत

0
download

बर्थ डे मनाने ओखलढूंगा के झूला पुल पर गए पीरूमदारा क्षेत्र के आठ छात्रों में से दो की कोसी नदी में बहने से मौत हो गई। दोनों 12वीं के छात्र थे। मृतकों में वह छात्र भी शामिल है, जिसका गुरुवार को बर्थ डे था। उसके पिता पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण में जिला पंचायत सदस्य हैं। छात्रों के शवों को घटनास्थल से करीब चार किमी दूर कुनखेत के पास बरामद किया गया।

पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण तहसील के चौराड़ी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह का 18 वर्षीय बेटा महेंद्र सिंह नेगी पीरूमदारा के आरके पुरम सांई धाम कालोनी में अपने चाचा के दीपक सिंह नेगी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसका बर्थ डे था।

वह अपने दोस्तों शांतिकुंज गली नंबर दो निवासी सुमित सोढ़ी पुत्र विजय कुमार और पीरूमदारा निवासी गुरमेल सिंह, विशाल सिंह, अनमोल अग्रवाल, पवन कुमार, जतिन चौधरी और प्रकाश भाटिया के साथ ओखलढूंगा गया था। आठों चार बाइकों से गए थे। दोपहर करीब 12 बजे सभी क्यारी और ओखलढूंगा के बीच झूला पुल पर पहुंच गए। यहां से महेंद्र नेगी और सुमित ने कोसी नदी में छलांग लगा दी।
ग्रीन फील्ड एकडेमी के छात्र थे
पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों को बहता देख अन्य छात्रों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। दोस्तों के चीखने की आवाज सुनकर वहां घोड़ों को चरा रहे व्यक्ति ने प्रधान प्रीति सिंह चौरसिया के पति रणजीत सिंह को सूचना दी। इसके बाद भतरौंजखान के एसओ को बताया गया।

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी तो दोनों के शव ओखलढूंगा से चार किमी दूर कुनखेत में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों को सूचना दी। ओखलढूंगा की ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि छात्र कोसी नदी में नहाने आए थे, लेकिन नदी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके।

ग्रीन फील्ड एकडेमी के प्रबंधक शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि सभी छात्र उनके विद्यालय के हैं। भतरौंजखान के थाना प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed