सीबीएसई की 10वीं का परिणाम घोषित, देहरादून रीजन में 99.23 फीसद छात्र सफल

0
03_08_2021-student_21890951_133711908

कोरोना के साये में जारी किए गए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के परिणाम में देहरादून रीजन में 99.23 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। यह आंकड़ा गत वर्ष से 9.51 फीसद ज्यादा है। पिछले वर्ष देहरादून रीजन में 10वीं में 89.72 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। वहीं, अलग-अलग कारण से रीजन के 390 छात्र-छात्राओं का परिणाम बोर्ड ने जारी नहीं किया है। इनका परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार, दून के जसवंत माडर्न स्कूल के शैलेष ओली व केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 हाथीबड़कला की निहारिका कौर और विकासनगर के द सेपियंस स्कूल की नियति सैनी 99.80 फीसद अंक हासिल कर रीजन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। वहीं, दून के द टोंसब्रिज स्कूल के सक्षम सकलानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल की श्रेयांशी चौधरी, वेल्हम ब्वायज स्कूल के संयम खासा ने 99.60 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की राशि अरोड़ा और विकासनगर के द सेपियंस स्कूल की अंशिका चौहान को भी 99.60 फीसद अंक मिले।

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। इन जिलों में सीबीएसई से संबद्ध 1082 हाई स्कूल हैं। इनमें 610 उत्तराखंड और 472 उत्तर प्रदेश में हैं। इन विद्यालयों में इस वर्ष 10वीं में 85,539 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 85,149 उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 0.47 प्रतिशत अधिक रहा है।

रिजल्ट पर एक नजर

  • पंजीकृत छात्राएं: 33638
  • उत्तीर्ण छात्राएं: 33475
  • पास प्रतिशत: 99.51
  • पंजीकृत छात्र: 51510
  • उत्तीर्ण छात्र: 51018
  • पास प्रतिशत: 99.04
  • शत फीसद रहा जीआरडी का परिणाम, नेहा कुमारी ने किया स्कूल टापजीआरडी स्कूल का 10वीं सीबीएसई का परिणाम शत फीसद रहा। स्कूल में 174 छात्र- छात्राएं थे। सभी पास हुए हैं। स्कूल में नेहा कुमारी ने 98.60 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया है। जबकि 94.29 अंक लेकर कृष्णपाल स्कूल में दूसरे नंबर पर रहे। 15 छात्र- छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक जबकि 17 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए। स्कूल की प्रधानाचार्या लता गुप्ता ने सफल हुए सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

    पिग्सल कठैत और अक्षज कुमार ने 99.2 फीसद अंक किए अर्जित

    द एशियन स्कूल का 10वीं सीबीएसई का परिणाम भी शत फीसद रहा। यहां 265 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 62 छात्र-छात्राओं के 90 फीसद से अधिक अंक आए हैं। पिग्सल कठैत और अक्षज कुमार ने 99.2 फीसद अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि प्रधान दत्ता ने सभी छात्रों व अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई दी। वहीं, डिफेंस कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। 98 फीसद अंकों के साथ पार्थ गोयल और विनीत पैन्यूली शीर्ष पर रहे।

    डीएसबी 10 वीं की छात्रा राशि को मिले 99.60 अंक

    सीबीएसई परीक्षा में 12 वीं की कक्षा में डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 अंक हासिल करके राज्य में प्रथम स्थान बनाया था। इसी तर्ज पर इसी विद्यालय की राशि अरोड़ा ने दसवीं कक्षा में 99.60 अंक हासिल किए हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि छात्रा के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक मार्ग ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। छात्रा की मां रितु अरोड़ा ग्रहणी है। इस छात्रा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।

    आपको बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को सीबीएसई की 12 वीं का परिणाम जारी किया गया था। कोरोनाकाल में इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। बारहवीं में ऋषिकेश डीएसबी स्कूल की सताक्षी गुप्ता ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर जगह बनाई। कोरोना के बीच जारी हुए परिणाम में 98.6 फीसद छात्र- छात्राएं पास हुए थे।

    वहीं, इसके बाद 31 जुलाई को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। इंटरमीडिएट में 121705 परीक्षाएं शामिल थे। इसमें 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.79 प्रतिशत रहा।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed