Sawan 2021: पहाड़ के सावन का पहला सोमवार आज, मंदिर समितियों ने भक्तों से घरों में ही पूजा करने की अपील की

0
1626664780313

पहाड़ी सावन का महीना बीते शुक्रवार से शुरू हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार होगा। शिवालयों में सुबह से ही पूजा, रुद्राभिषेक व जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मंदिर समितियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। कोरोना को देखते हुए मंदिर समितियों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए पात्र (लोटा) अपने घर से लाने की अपील की है। बिना मास्क के मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं से शिवालय आने की बजाय घरों में ही पूजा करने की अपील भी की है।

मंदिर समितियों ने मंदिरों के बाहर सैनिटाइजर रखवा दिए हैं। बड़े मंदिरों में दिन में दो से तीन दफा सैनिटाइजेशन करवाने की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर समितियों ने मूतिर्यों के सम्मुख जगह-जगह प्रसाद न चढ़ाने, बच्चे व बुजुर्गों को मंदिर नहीं आने की अपील भी की है। बता दें कि, पर्वतीय क्षेत्र में संक्रांति से संक्रांति तक सावन मनाते हैं, जिसका पहला सोमवार आज है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा। शहर की बात करें तो यहां गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर, जंगम शिवालय पलटन बाजार, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बंजारावाला, हनुमान मंदिर आराघर चौक, कमलेश्वर महादेव जीएमएस रोड, शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार समेत कई शिवालयों में लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इस बार कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति और पंडितों ने घर पर ही पूजा करने की अपील की है।

दूर से होंगे भगवान शिव के दर्शन

टपकेश्वर व जंगमेश्वर महादेव मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के बीच शारीरिक दूरी बनाकर श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करेंगे। सोमवार सुबह चार बजे शिव की आराधना कर दूध, दही, घी से उनका अभिषेक किया जाएगा, इसके बाद विशेष पूजा होगी। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल के सेवादार संजय गर्ग ने कहा कि मंदिर परिसर में कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए स्टीकर चस्पा किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि जलाभिषेक के लिए घर से लोटा लेकर लाएं। श्रद्धालुओं को गंगाजल मंदिर में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। समिति के सदस्य रविवार को हरिद्वार से वाहन में गंगाजल ले जाए हैं। रुद्राभिषेक व अन्य कार्यक्रम 26 से शुरू होंगे एवं 15 अगस्त का सामूहिक रुद्राभिषेक एवं भंडारा होगा।

धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित अरुण सती ने कहा कि नित्य रुद्राभिषेक व जप किए जा रहे हैं। मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा। आराघर स्थित हनुमान मंदिर के पंडित विष्णु प्रसाद भट्ट के मुताबिक सोमवार को मंदिर के दोनों द्वार खोले जाएंगे, एक तरफ से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दूसरे द्वार से वापस जाएंगे। पटेलनगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बुजुर्गों व बच्चों से घर पर ही पूजा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed