नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने कोविड रोधी नियमों की अनदेखी को लेकर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर आगाह किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पर्वतीय पर्यटन स्थलों सहित देश के अनेक हिस्सों में कोविड रोधी नियमों की खुले तौर पर अनदेखी की जा रही है। इस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करा पाने से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।